दुबई जाने पर नहीं रखे ये डॉक्यूमेंट्स तो पड़ सकता है रंग में भंग, भारतीय हो जाएं सतर्क

यदि आप भी दुबई जा रहे हैं तो जान लीजिए कि कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. खास करके विजिटर वीजा पर जाने वाले यात्रियों के लिए नियमों को सख्त किया गया है. ट्रैवल एजेंसी द्वारा अमीरात की फ्लाइट लेने वाले पैसेंजर से 3000 दिरहम, रिटर्न टिकट और जहां पर वह ठहर रहे हैं उसका प्रूफ साथ रखने के लिए कहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा इन दिशा निर्देशों का कड़ी तरह से पालन किया जा रहा है. हालिया दिनों में कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जब बिना डॉक्यूमेंट से आए लोगों को, खास करके भारतीयों को एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया जा रहा है. कई यात्री तो इसी कारण से दुबई के एयरपोर्ट पर भी फंसे हुए हैं. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि हर यात्री को इस बात का खास ख्याल रखना है कि वह अपने डॉक्यूमेंट साथ में लेकर चले

दिखाने होंगे ये डॉक्यूमेंट
ताहिरा टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक और सीईओ फिरोज मलियाक्कल ने खलीज टाइम्स को दी जानकारी में कहां कि दुबई जाने वाले लोगों के पास वैध वीजा होना चाहिए, इसके साथ ही कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट भी चाहिए. जो व्यक्ति दुबई जा रहा है उसको कन्फर्म रिटर्न टिकट भी अपने साथ लाना होगा. ये जांच इसलिए की जा रही है कि आप दुबई में रहने के लिए पर्याप्त पैसा लेकर जा रहे हैं या नहीं.आवास की दिखानी होगी बुकिंग
अधिकारियों का कहना है कि यात्री को अपने पास कम से कम 3000 दिरहम नगद या क्रेडिट कार्ड के रूप में होना चाहिए. वहीं इसके साथ-साथ यात्री को यह भी बताना होगा कि वह कहां रुकने वाला है. यदि वह किसी रिश्तेदार या दोस्त घर रहेगा तो इसकी भी जानकारी उसे अधिकारियों को देनी होगी और अगर वह किसी होटल में रुकता है तो इसकी बुकिंग भी दिखानी होगी

विजिटर के तौर पर वीजा ऑन अराइवल का लाभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो भारतीय साधारण पासपोर्ट लेकर दुबई जा रहे हैं या जिनके पास यूके या यूरोपीय संघ के देशों में अमेरिकी ग्रीन कार्ड का निवास वीजा है वह लोग 14 दिन के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात में विजिटर के तौर पर वीजा ऑन अराइवल का लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यह भी कहा गया है कि अल्पकालिक वीजा को केवल एक बार के लिए, यानी मात्र 14 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

पहले से कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खास बात यह है कि भारतीय यात्रियों को लंबे समय से वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जा रही है. यात्री अपनी फ्लाइट से उतरने के बाद आव्रजन काउंटर पर जाकर वीजा ले लेते थे, लेकिन इसमें अब एक बदलाव किया गया है. वह यह है कि अब दुबई जाने से पहले यात्री को पहले ही इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping