हीरो का बाइक एक्सपोर्ट जनवरी 2024 में 74.52 प्रतिशत बढ़ा.कंपनी ने पिछले महीने 12,658 यूनिट मोटरसाइकिलों का निर्यात किया.हीरो एचएफ डीलक्स बनी कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली बाइक.
Motorcycle Export: भारतीय मोटरसाइकिल कंपनियों का दबदबा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. कई कंपनियां भारत से मोटरसाइकिलों को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करती हैं. इस वजह से भारतीय निर्माताओं का एक बड़ा बाजार देश के बाहर भी बन गया है. अगर बात करें मोटरसाइकिलों के एक्सपोर्ट की तो पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल निर्यात में 74.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है. कंपनी ने पिछले महीने 12,658 यूनिट मोटरसाइकिलों का निर्यात किया. बता दें कि जनवरी 2023 में कंपनी ने केवल 7,253 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था.
हीरो की एक्सपोर्ट होने वाली मोटरसाइकिलों में एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई. जनवरी 2024 में इसकी डिमांड जनवरी 2023 में बेची गई 2,448 यूनिट से लगभग 90 प्रतिशत बढ़कर 4,638 यूनिट्स हो गई. हीरो एचएफ डीलक्स वर्तमान में कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मोटरसाइकिल है. यह बाइक निर्यात में 36.64 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है.
किस मॉडल का हुआ कितना निर्यात?
पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में हीरो हंक का निर्यात 116.13 प्रतिशत बढ़कर 3,551 यूनिट हो गया. वहीं, स्प्लेंडर का निर्यात 13.64 प्रतिशत घटकर 1,672 यूनिट रह गया. हीरो ग्लैमर की बिक्री 140.18 प्रतिशत बढ़कर 1,614 यूनिट हो गई. वहीं एक्सपल्स 200 की बिक्री 55.72 प्रतिशत बढ़कर 735 यूनिट हो गई. जनवरी 2024 की निर्यात लिस्ट में मेस्ट्रो 260 यूनिट, प्लेजर 96 यूनिट, पैशन 90 यूनिट और करिज्मा 2 यूनिट शामिल है.
हीरो ने लॉन्च की मैवरीक 440
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी सबसे पॉवरफुल बाइक मैवरीक 440 को लॉन्च किया है. यह बाइक नेकेड रोडस्टर डिजाइन की है जिसे कंपनी ने हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर विकसित किया है. कंपनी ने इसे प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में पेश किया है. इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम तय की गई है. इस कीमत पर उपलब्ध यह सबसे सस्ती 400cc की मोटरसाइकिल भी है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू करने की घोषणा की है.
हार्ले डेविडसन X440 की तरह, हीरो की इस बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, BS-6, E20 ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 27 bhp का पावर आउटपुट और 38 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.
Tags: Auto News, Cars
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 09:33 IST
#इडय #वल #पहल #स #ह #थ #दवन #अब #वदशय #पर #चढ़ #इस #कपन #क #बइकस #क #नश #एकसपरट #क #वदध